Dehradunhighlight

मसूरी में होटल का एक हिस्सा गिरा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

breaking uttrakhand newsमसूरी: माल रोड पर चिक चॉकलेट के पास रीगल होटल का एक हिस्सा गिर गया, जिससे होटल के सामने रॉक वुड होटल को भी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार होटल के एक हिस्सा पहले से ही क्षतिग्रस्त था और होटल मालिक ने इसकी जानकारी एमडीडीए और स्थानीय प्रशासन को भी दी थी। मरम्मत के लिए अनुमति भी मांगी गई थी।

समय से अनुमति नहीं मिलने के कारण बिल्डिंग का एक हिस्सा देर रात को टूटकर गिर गया। हादसा दिन में होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व से ही बिल्डिंग की हालत काफी खराब थी और उसे लेकर होटल स्वामी से लगातार इस संबंध में बताया जा रहा था। लेकिन होटल स्वामी ने भी बिल्डिंग की मरम्मत करने की जहमत नहीं उठाई।

Back to top button