Dehradunhighlight

देश के सर्वश्रेष्ठ 25 सांसदों में चुने गए नैनीताल सांसद अजय भट्ट

breaking uttrakhand newsदेहरादून: नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने सदन में उत्तराखंड की कई समस्याओं को उठाया। देश की महत्वपूर्ण सर्वे एजेंसियों ने अजय भट्ट को प्रतिभावान सांसद के रूप में पहले स्थान दिया है। अजय भट्ट को देश के सर्वश्रेष्ठ 25 सांसदों में चुना गया है। प्रभावशाली सांसद की केटेगरी में टॉप पर गुजरात के सांसद डॉ. किरिट भाई सोलंकी हैं। अनुभवी सांसद की केटेगरी में मध्यप्रदेश के भाजपा सांसद राकेश सिंह रहे।

उत्कृष्ट श्रेणी में कांग्रेस के दिग्गज के. सुरेश हैं, तो बेजोड़ कैटगरी में तेलंगाना के सांसद नामा नागेश्वर राव रहे। वहीं, गुजरात के नवसारी से सांसद सीआर पाटिल असरदार श्रेणी में प्रमुख स्थान पर हैं शिवहर बिहार से चार बार की सांसद रमा देवी लोकप्रिय तो चर्चित कैटगरी में ओडिशा से सांसद डॉ अच्युत सामंत प्रमुख स्थान बनाने में कामयाब रहे।

कर्मयोद्धा श्रेणी में राजस्थान से सांसद देवजी पटेल, लगनशील कैटगरी में हरियाणा से रमेश चंद्र कौशिक, महाराष्ट्र से शिवसेना सांसद विनायक राउत ने क्षमतावान और प्रतिभावान कैटगरी में उत्तराखंड के सांसद अजय भट्ट ने टॉप किया। इसके अलावा कई अन्य केटेगरी में भी सांसदों का चयन किया गया है।

https://youtu.be/ec51mkNxCyg

 

Back to top button