Dehradunhighlight

अलर्ट पर उत्तराखंड: बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश

breaking uttrakhand newsहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने अपना मिजाज पूरी तरीके से बदल दिया है। पर्वतीय क्षेत्रों में जहां बर्फबारी हो रही है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए शासन ने सभी जिलाधिकारियों और एसएससी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। बर्फबारी और बारिश के बाद मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अलर्ट रहने को कहा है।

मुख्य सचिव का कहना है कि सभी जिलाधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही जो सड़कें बर्फबारी से बंद होती हैं। उनको खोलने और जिन गांवों का संपर्क बर्फबारी के बाद पूरी तरीके से टूट जाता है, उन गांवों में खाद्यान्न की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। रैन-बसेरों को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं। बदलते मौसम से किसी का स्वास्थ्य खराब हो तो अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Back to top button