Big NewsDehradun

ब्रेकिंग :सचिवालय में बैठक में प्लास्टिक की बोतलों में परोसा पानी, वसूला गया 5 हजार का जुमार्ना

breaking uttrakhand newsदेहरादून: प्रदेश में प्लास्टिक पर बैन लगाया है। सरकार बैठकों में प्लास्टिक की बोतलों में पानी परोसने पर भी पाबंदी लगी हुई। बावजूद रूसा की सचिवालय सभागार में एक दिन पहले हुई बैठक में प्लास्टिक की बोतल में पानी परोसा गया। इसको लेकर रूसा से पांच हजार रुपये को जुर्माना वसूला गया। अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन राधा रतूड़ी के मुताबिक सचिवालय प्रशासन की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर कई बार हिदायतें दी जाती रही हैं, इसके बावजूद बुधवार को रूसा की सचिवालय में हुई बैठक में प्लास्टिक की पानी की बोतलों का इस्तेमाल किया गया।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को लेकर शासन गंभीर है। विभिन्न विभागों को इसे लेकर हिदायत दी जाती रही है, इसके बाद भी कुछ विभागों की ओर से इसकी अनदेखी की जा रही है। उन्होंने फिर से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी है।

संयुक्त निदेशक रूसा प्रोफेसर रचना नौटियाल ने कहा कि कार्यक्रम में जिससे लंच पैकेट मंगवाए गए उसे यह बताया गया था कि प्लास्टिक की बोतल कतई न दी जाए। इसके बावजूद खाने के पैकेट के भीतर प्लास्टिक की बोतलें दे दी गईं।

https://youtu.be/x162-TV7tgs

 

Back to top button