highlightNational

इनको इतना गुस्सा आया कि लग्जरी कार को बना दिया “गधा गाड़ी”

breaking uttrakhand newsउदयपुर: मॉरिस गैरेज इंडिया यानी ‘‘एमजी मोटर’’ दिग्गज लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी है। कंपनी ने नई कार उतारी, लेकिन उसमें आ रही दिक्कतों के कारण ये कार कंपनी और ग्राहक दोनोें के लिए परेशानी का सबब बन गई है। ऐसा ही एक मामला उदयपुर में सामने आया है। खराबी के चलते उदयपुर के रहने वाले विशाल पंचोली को परेशानी का सामना करना पड़ा और जब कंपनी ने उनकी नहीं सुनी, तो उन्होंने कंपनी को अपना मैसेज देने के लिए उन्होंने ने अपनी ‘‘एमजी हेक्टर’’ कार को गधा गाड़ी बना दिया।

परेशान होकर उसने कार के चारों तरफ पोस्टर लगा दिए, जिन पर लिखा है कि ये गधा गाड़ी है। साथ ही ये भी लिखा है कि कृपया एमजी हेक्टर गाड़ी खरीद कर अपनी जान जोखिम में न डालें। रिप्लेसमेंट और रिटर्न की बात कहने से पहले कंपनी ने ग्राहक पर उसकी छवि खराब करने का आरोप लगाया था और कहा था कि ऐसा करने के लिए कंपनी ग्राहक के खिलाफ एक्शन लेगी। हालांकि अब मामला बढ़ने के बाद एमजी ने रिप्लेसमेंट और रिटर्न की बात कही है।

शोसल मीडिया पर ये मामला काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर और फेसबुक पर लोग इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं और एमजी को टैग कर के उससे सवाल पूछ रहे हैं। मजबूरन एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने ट्वीट कर कहा कि हमने कार ठीक कर दी है फिर भी ग्राहक संतुष्ट नहीं है। हमने 100 परसेंट रिटर्न और रिप्लेसमेंट का भी ऑफर दिया है, जो कि उन्होंने ठुकरा दिया है, क्योंकि उन्हें और भी अधिक चाहिए। आप बताए हमें और क्या करना चाहिए ?

https://youtu.be/x162-TV7tgs

 

Back to top button