Dehradunhighlight

बर्फबारी के कारण सुवाखोली-मसूरी-देहरादून राजमार्ग बंद, उत्तरकाशी में कार्य ठप

देहरादून : देहरादून समेत समूचा उत्तराखंड खासकर पहाड़ी जिलों में कड़ाके की ठंड की चपेट में है. बारिश और बर्फबारी के कारण देहरादून समेत मसूरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार, चमोली सहित कई राज्यों में बारिश के कारण कंपकपी वाली ठंड हो गई. उत्तराखंड में बर्फबारी का असर देखने को मिलना. कई रास्ते बंद हो गए. साथ ही यमुनोत्री मार्ग में मरम्मत का काम ठप हो गया.

वहीं चकराता समेत उत्तरकाशी, चमोली में जमकर बर्फबारी हुई. वहीं उत्तराखंड में भारी बर्फबारी का असर दिख रहा है। गंगोत्री-यमुनोत्री राजमार्ग सुकी टॉप एंड रेडी टॉप के पास बाधित हो गया है, वहीं बर्फबारी के कारण सुवाखोली-मसूरी-देहरादून राजमार्ग भी बंद हो गया है। उत्तरकाशी में जमकर बर्फबारी के कारण गंगोत्री-यमनोत्री बर्फ की सफेद चादर से ढक गए. यमुनोत्री में मार्ग के मरम्मत का कार्य ठप हो गया वहीं संचार सेवा ठप हो गई.

Breaking uttarakhand newsवहीं देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी और पिथौरागढ़, नैनीताल और अल्मोड़ा प्रशासन ने शुक्रवार को सभी कक्षा 1 से 12 तक प्राईवेट और सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ज्यादातर 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर तेज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। देहरादून, टिहरी, नैनीताल व अल्मोड़ा के कुछ अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर सकती है। आज और कल राज्य के कई क्षेत्रों में ओले भी गिर सकते हैं।

Back to top button