
नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल घूमने जा रहे पर्यटकांे की गाड़ी में शॉट सर्किट से आग लग गई, जिससे कुछ ही मिनटों में गाड़ी जलकर राख हो गई। ये परिवार रामपुर जिले की स्वार तहसील का बताया जा रहा है। परिवार नैनीतल घूमने जा रहा था। गाड़ी में आग की लपटें देख परिवार वालों ने गाड़ी से उतर कर जान बचाई। गनीमत रही कि समय रहते सभी गाड़ी से बाहर निकल गए। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने की जानकारी फायर सर्विस को भी दी गई थी, लेकिन कोई भी आग बुझाने नहीं आया, जिससे गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई।