
देहरादून: अंतरराष्ट्रीय माउंटेन दिवस पर डाक विभाग की ओर से आईपीएस और डीआईजी आईटीबीपी अपर्णा कुमार के सम्मान में एक विशेष डाक कवर रिलीज किया गया। देहरादून के आईटीबीपी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस विशेष डाक कवर का अनावरण किया।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी पे अपर्णा कुमार को महिला सशक्तीकरण की मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि कहा कि अपर्णा उन लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं, जो अपनी बेटियों को बराबरी का दर्जा नहीं देते। डीआईजी आईटीबीपी अपर्णा सिंह आईटीबीपी की श्रेष्ठ पर्वतारोही हैं। उन्होंने दुनिया के कई पर्वत शिखरों पर विजय हासिल की है। हाल ही में उन्हें अलास्का में माउंट देनाली पर्वत पर विजय हासिल करने पर राष्ट्रपति की ओर से तेंजिंग नोर्गे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।