
देहरादून: नये साल 2020 के स्वागत के लिए उत्तराखंड पूरी तरह तैयार हो चुका है। प्रकृति भी नया साल आने से पहले मेहरबान हो चुकी है। प्रदेश के हिल स्टेशनों पर बर्फ की सफेद चादर बिछने लगी है। चकराता से लेकर औली तक फर्ब से लगकद हो चुकी है। चोपता और आसपास के हिल स्टेशन भी बर्फ से ढक चुके हैं। होललों की बुकिंग होने लगी हैं। अगर आपने अभी होटल बुक नहीं किया है, तो जल्द करा लें…।
2019 की विदाई और 2020 के स्वागत के जश्न को औली की बर्फीली वादियां तैयार हैं। बर्फ से लकदक औली में 31 दिसंबर के जश्न के लिए पर्यटकों की बुकिंग फुल हो चुकी है। जीएमवीएन गेस्ट हाउस और हट सभी 20 दिसंबर से पांच जनवरी तक बुक हैं। औली में जीएमवीएन के मुख्य गेस्ट हाउस में 120 कमरे हैं।
औली में पिछले कुछ सालों से बर्फबारी देर से हो रही थी, लेकिन इस बार नवंबर के अंत में ही वहां पर कई फीट बर्फ पड़ गई। स्थिति यह है कि औली के क्लीफ टॉप के ऊपर ढाई से तीन फीट तक बर्फ जमी है। यहां हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।