highlightUttarkashi

गंगोत्री-यमनोत्री धाम में बर्फबारी, संचार सेवा ठप, लोग परेशान

Breaking uttarakhand newsउत्तरकाशी : चारधाम यात्रा खत्म होने के बाद दो धामों गंगोत्री-यमुनोत्री में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिससे वहां की पुनर्निर्माण कार्य सहित संचार सेवा ठप हो गई है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इसी के साथ उत्तरकाशी में अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में कल से जमकर बर्फबारी हो रही है।

यमुनोत्री धाम पुरोहित बागेश्वर उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुनोत्री में बीते दिन से रुक रुककर बर्फबारी हो रही है जिससे संचार सेवा ठप हो गई है लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है. मार्ग बाधित हो गए हैं औऱ खतरा बढ़ गया है। जबकि यमुना के शीतकालीन प्रवास खुशिमठ(खरसाली)में भी आधा फिट बर्फ पड़ी है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते निचली घाटियों में बारिश के ठंडी हवाएं चलने के कारण ठंड बढ़ गई है.

Back to top button