highlightNainital

रुला रहा प्याज : अफगानिस्तान और इजिप्ट से हल्द्वानी पंहुचा प्याज

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी : प्याज के लगातार बढ़ते दामों को लेकर देश ने विदेशी प्याज का आयात शुरू कर दिया है। प्याज की आसमान छूती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए उत्तर भारत की दूसरे नम्बर की सबसे बड़ी मंडी   में अफगानिस्तान और इजिप्ट से प्याज मंगाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि प्याज के बढ़ते दामों पर अब कुछ अंकुश लग सकेगा और प्याज की महंगाई से आम आदमी को राहत मिलेगी.

उत्तराखंड सरकार ने हजार मैट्रिक टन अफगानिस्तान और इजिप्ट से प्याज की डिमांड की है। सप्ताह भर में अफगानिस्तान और इजिप्ट का प्याज भरपूर मात्रा में मिलना शुरू हो जाएगा, जिससे मूल्य कम होने के साथ ही आम आदमी तक प्याज पहुंच सकेगा। उत्तराखंड की मंडियों में अफगानिस्तान और इजिप्ट का प्याज फिलहाल सैंपल के तौर पर पहुंच गया है, लेकिन इसकी भरपूर आवक अगले सप्ताह से हो जाएगी।

मंडी सचिव विश्व विजय सिंह देव ने बताया कि प्याज की डिमांड को देखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रथम चरण में 500 मैट्रिक टन प्याज अफगानिस्तान और इजिप्ट से मंगवा रही है। दूसरे चरण में फिर 500 मैट्रिक टन प्याज की खरीद की जानी है।वही सब्जी आढ़तियों की मानें तो बाजार में अब नया प्याज आ चुका है, ऐसे में आने वाले दिनों में प्याज के दामों में कुछ हद तक लगाम लगेगी, व्यापारियों का कहना है कि अफगानिस्तान और इजिप्ट के प्याज देश मे आ जाने से बाजार में प्याज की आवक बढ़ जाएगी, जिससे प्याज के मूल्यों में गिरावट आएगी।

Back to top button