
देहरादून : उत्तराखंड का शीतकालीन विधानसभा सत्र काफी हंगामे दार रहा. विपक्ष ने सरकार को डेंगू, श्राइन बोर्ड, नई बसों, गैरसैंण जैसे कई अहम मुद्दों को लेकर घेरा. सरकार के मंत्री भी अपने ही विधायकों के सवालों से घिरते नजर आए. लेकिन विपक्ष सत्र के बाद भी सरकार पर हमलावर है. हरीश रावत ने अपने पार्टी के विधाय धारचूला से विधायक हरीश धामी को सपोर्ट करते हुए आवाज बुलंद करने को कहा. वहीं हरीश धामी ने एक बड़ा ऐलान किया और सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी सबको दी.
हरीश धामी की पोस्ट
धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने फेसबुक पर लिखा कि……..प्रणाम मित्रों………….
मैंने निम्नलिखित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में विकास के साथ साथ उदासीन और धारचूला विधानसभा के लिए अन्याय का रैवैया अपनाने वाली सरकार को चेताने के लिए 111 किमी पैदल यात्रा का निर्णय लिया हैं। अगर इनमे से ऐसी कोई समस्या जो आपके गाँव की हो तो उसे पूर्ण करने के लिए “सीमान्त बचाओ” इस यात्रा में मेरा सहयोग करें। अगर मुझ से कुछ छूट गया हो तो भी अपने गाँव की समस्या लेकर आए और इस सोई हुई सरकार को अपने समस्याओं से रूबरू करवाए ।क्यूँकि “आप जागोगे तभी सरकार जागेगी”।
किसी और के लिए नही अपने लिए, अपने गाँव के लिए, अपनी भूमि के लिये आगे आए. दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर आए और अपने गाँव के विकास के लिए मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाए। मैं सभी से पुनः आग्रह करूँगा की पहले गाँव का विकास रखे फिर कोई दल.. दिखाये सरकार को कि जब भी विकास की बात आएगी हम सब एक हो कर लड़ेंगे। ये सिर्फ़ मेरे अकेले की लड़ाई नही हैं आपकी हैं, आपके परिवार कि हैं, आपके सपनों कि हैं साथ ही आने वाले कई पीढ़ियों कीं हैं इसलिए सब एक हो कर अपनी समस्ययो का हल करें।
“सिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मक़सद नही मेरा
बात ये हैं कि हर गाँव का विकास होना चाहिए”