
देहरादून: कैग की रिपोर्ट का गहन अध्ययन कर रहे हैं, इसमें अनियमितताएं सामने आने पर इसके जिम्मेदार बड़े से बडे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सरकार पर कैग रिपोर्ट को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। कैग ने जहां वित्तीय प्रबंधन को लेकर सवाल खड़े किये हैं। वहीं, समाज कल्याण विभाग और अन्य विभागों में मिली खामियों को भी उजागर किया गया है। कैग रिपोर्ट को एक दिन पहले ही सदन में पेश किया गया था, जिसको लेकर घमासान जारी है। विपक्ष ने सीएम को निशाने पर लेते हुए जीरो टाॅलरेंस पर ही सवाल खड़े कर दिए। इसको लेकर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने खड़ा रुख दिखाख है।