Big NewsDehradun

मौसम विभाग का अलर्टः इन दो दिनों में हो सकती है खून जमा देने वाली ठंड

breaking uttrakhand newsदेहरादून: मौसम विभाग ने वैसे तो आज से प्रदेश में मौसम बदलने का पूर्वानुमान जारी किया हुआ है, जिसका असर भी नजर आने लगा है। तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन, पूर्वानुमान की मानें तो 13 और 14 दिसंबर को मैदानी इलाकों में ओले गिरने, बारिश का अनुमान है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। इसके चलते तापमान में और तेजी से गिरावट आ सकती है, जिससे शीतलहर जैसे हालात हो सकते हैं।

इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो 13 और 14 दिसंबर को प्रदेश में सबसे ठंडे दिन साबित हो सकते हैं। राज्य के ज्यादातर इलाकों में आज बादल छाये रह सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

मौसम अलर्ट के अनुसार 12 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ज्यादातर 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर तेज बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। कई इलाकों में 12 और 13 को ओले गिरने का भी अनुमान है। 13 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर तेज बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जबकि देहरादून, टिहरी, नैनीताल और अल्मोड़ा में कुछ इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना है।

Back to top button