Dehradun

त्रिवेंद्र सरकार पर हमला, वोट लोगे धर्म के नाम पर और काम करोगे अधर्म का- विधायक

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : सत्र के पांचवे दिन एक बार फिर से सदन के अंदर चारधाम श्राइन बोर्ड पर सदन में चर्चा की गई. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने श्राइन बोर्ड पर सरकार का पक्ष रखा. सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के विस्तार के लिए श्राइन बोर्ड का गठन किया गया है जिसमे तीर्थपुरोहित के हक्क हक्कू पहले की भांति रहेंगे. सतपाल महाराज ने कहा कि चार धाम यात्रा पर यात्रियों संख्या बढ़ रही है जिसके देखते हुए श्राइन बोर्ड का गठन जरूरी है.

वहीं केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला दर हमला किया. केदारनाथ विधायक ने कहा कि चार धाम श्राइन बोर्ड का विरोध सड़कों पर हो रहा है जो सरकार को नहीं दिखाई दे रहा है. भाजपा सरकार को मनोज रावत ने खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि वोट लोगे धर्म के नाम पर और काम करोगे अधर्म का. मनोज रावत ने कहा कि चार धाम श्राइन बोर्ड में बदरीनाथ का ही नाम सरकार ने सही लिखा तो बोर्ड का क्या काम करेगी सरकार इसका अंदाज लगाया जा सकता है.

Back to top button