Dehradun

मंत्री बोले- श्राइन बोर्ड का गठन जरूरी, इंदिरा बोलीं- तीर्थपुरोहितों की राय क्यों नहीं ली?

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : सत्र के पांचवे दिन एक बार फिर से सदन के अंदर चारधाम श्राइन बोर्ड पर सदन में चर्चाकी गई. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने श्राइन बोर्ड पर सरकार का पक्ष रखा. सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के विस्तार के लिए श्राइन बोर्ड का गठन किया गया है जिसमे तीर्थपुरोहित के हक्क हक्कू पहले की भांति रहेंगे. सतपाल महाराज ने कहा कि चार धाम यात्रा पर यात्रियों संख्या बढ़ रही है जिसके देखते हुए श्राइन बोर्ड का गठन जरूरी है.

वहीं सतपाल महाराज के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्द्येश ने पलटवार करते हुए  चार धाम श्राइन बोर्ड को प्रवर समति के समक्ष रखे जाने की बात कही. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चारधाम श्राइन बोर्ड के गठन पर पहले तीर्थपुरोहित के राय सरकार ने क्यों नही ली. इंदिरा बोलीं की धार्मिक केंद्र राजनीति और झगड़े का अखाड़ा नहीं बनना चाहिये. इंदिरा ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि चारधाम श्राइन बोर्ड को प्रवर समिति को सौंपा जाए.

Back to top button