Dehradun

उत्तराखंड : आपके घर में भी है नौकरानी तो जरा संभल के, शातिर महिला गिरफ्तार

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : अगर आपके घर में भी आपने काम के लिए नौकरानी रखी है तो जरा संभल के. कहीं ऐसा न हो  कि नौकरानी आपके घरों में कीमती सामान में हाछ सा कर जाए. जी हां क्योंकि सहसपुर थाने की पुलिस ने सिंघनीवाला में घर से लाखों रुपये के ज्वेलरी चोरी के मामले में घर की नौकरानी को गिरफ्तार किया है और साथ ही चोरी के आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं।

थाना सहसपुर में बीते रविवार को सन्नी कश्यप निवासी सिंहनीवाला सहसपुर ने पुलिस को घर से लाखों रुपये की ज्वेलरी गायब मामले में तहरीर दी थी।  इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी में महिला के पास से सन्नी कश्यप के यहां हुई चोरी के जेवरात बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में महिला ने अपनी पहचान सुषमा थपलियाल निवासी ग्राम शेरपुर सहसपुर बताया। पुलिस ने आरोपित महिला से सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के झुमके, चांदी की पायल, एक सोने का पैंडल, मांगटीका व एक लेडिज बैग बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक सहसपुर राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपित महिला नौकरानी थी। उसे पूरे परिवार के बाहर जाने के बारे में जानकारी थी। इसका उसने फायदा उठाया।

Back to top button