Dehradun

कांग्रेस का विरोध, कहा-लाभ की संस्था को निजी हाथों में क्यों सौंप रही सरकार

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : सत्र के पांचवे दिन नियम 58 के तहत टीएचडीसी को एनटीपीसी को दिए जाने पर चर्चा की गई और विपक्ष ने एक बार फिर से सरकार को इस मसले पर घेरा,

कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा टिहरी की बहुत सी समस्याएं अभी अधूरी हैं और टीएचडीसी को एनटीपीसी को सौपां जाना गलत बताया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लाभ की संस्था को सरकार किसी ओर के हाथ क्यों दे रही है. टिहरी में पुनर्वास का काम अभी अधूरा है.

THDC बेहतर काम कर रही है-प्रीतम सिंह

नेता प्रतिपक्ष न कहा कि झील का भी अभी तक समूचा पुर्निरोधार नहीं हो पाया है. इंदिरा ने कहा कि जनता के मन में डर की भावना न हो. वहीं इस पर कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि THDC बेहतर काम कर रही है. केंद्र सरकार टिहरी जल विद्युत परियोजना को निजी हाथों में क्यों सौंपना चाहती है. आगे प्रीतम सिंह ने कहा कि सत्ता पक्ष के मन में भी टिहरी जल विद्युत परियोजना को लेकर पीड़ा है.

इस पर संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने THDC पर सरकार की तरफ से जवाब दिया- नीचे दिए गए लिंक पर जाकर पढ़े जवाब—

मदन कौशिक बोले- राज्य के हितों के लिए सरकार चट्टान की तरह खड़ी है

Back to top button