Dehradun

उत्तराखंड : सदन में अनुपूरक बजट पास, कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : विधानसभा सत्र की चौथे दिन सदन के अंदरविपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने श्राइन बोर्ड के गठन को लेकर सरकार को घेरा औऱ वेल में जमकर हंगामा किया. जिस बीच सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित की गई. वहीं इस हंगामे के बीच पांच विधेयक पास हुए. साथ ही  ध्वनि मत से 2533 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पास किया गया. वहीं इसी के साथ सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई.

वहीं साथ ही श्राइन बोर्ड गठन के विरोध में तीर्थ पुरोहितों ने विधानसभा कूच किया, जहां पर पहले से तैनात पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें रोका तो वह उनसे उलझ गए। इस दौरान जमकर धक्का-मुक्की भी हुई।

पुलिस ने लाठियां फटकार कर प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेला, जिसके बाद प्रदर्शनकारी वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। तीर्थ पुरोहितों का कहना है किसी भी सूरत में श्राइन बोर्ड का गठन नहीं होने दिया जाएगा। सरकार उनके  अधिकारों को समाप्त करने पर तुली हुई है। आरोप लगाया कि सरकार श्राइन बोर्ड का गठन कर चार धाम का व्यवसायीकरण करने जा रही है।

Back to top button