International News

इस सवाल का जवाब देकर मिस यूनिवर्स बनीं साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी

अमेरिका के अटलांटा में रविवार को आयोजित 68वें मिस यूनिवर्स समारोह में दुनिया कि 90 सुंदरियों को हराकर साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने विश्व सुंदरी का ताज अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने साल 2019 का मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है।

जोजिबिनी टूंजी के साथ 20 सुंदरियां सेमीफाइनल में पहुंची थीं। जिसमें भारत की वर्तिका सिंह भी शामिल थीं। हालांकि, वर्तिका टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना सकीं और कॉम्पटीशन से बाहर हो गईं। इसके बाद एक-एक कर के सभी सुंदरियां बाहर हो गईं और अंत में मुकाबला हुआ मेक्सिको की सोफिया अरागोन की मैडिसन एंडरसन और साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी के बीच।

तीनों फाइनलिस्ट से एक ही वाल पूछा गया था कि वह कौन सी सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है जो आज की तारीख में हमें युवा लड़कियों को सिखानी चाहिए? तीनों सुंदरियों ने अपना बेस्ट जवाब दिया, लेकिन जो जवाब जोजिबिनी ने दिया उसने उन्हें मिस यूनिवर्स बना दिया। इस सवाल के जवाब में जोजिबिनी ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण चीज़ जो हमें लड़कियों को सिखानी चाहिए वो है नेतृत्व करना समाज में अपनी जगह बनाने से ज़्यादा ज़रूरी कुछ भी नहीं हैं।

Back to top button