
देहरादून विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई जिसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू 11.30 बजे तक के लिए स्थगित की गई. आज के सत्र में सीएम त्रिवेंद्र रावत भी शामिल हुए. वहीं आज सदन में श्राइन बोर्ड का बिल सरकार पेश करेगी लेकिन इससे पहले ही विपक्ष ने हंगामा किया.
बता दें कि सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष ने चार धाम श्राइन बोर्ड को लेकर बेल में हंगामा किया. नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृदेश ने कहा कि बिना बिजनेस कमेटी में लाये सरकार श्राइन बोर्ड को सदन में विधेयक को पेश करना चाहती है. इस पर बेल में आकर विपक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा काटा और बेल में धरने पर बैठे.
इस दौरान केदारनाथ बद्रीनाथ के जयकारों के नारे लगाए गए. सदन श्रीमन्नारायण नारायण के भजन की गूंज से भी गूंजा. वहीं हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्य्क्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित 11: 30 बजे तक के लिए स्थगित की.