Dehradunhighlight

देहरादून के आकांश जोशी सेना में बने अफसर, परिवार में हर दूसरा शख्स सेना से जुड़ा

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : देहरादून में प्रेमनगर स्थित आईएमए में हुई पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड के युवाओं ने लोहा मनवाया. और ये पूरा दुनिया जानती है कि उत्तराखंड के वीर युवा देश की सीमा पर दुश्मनों से लड़ रहे हैं और देश की रक्षा कर रहे हैं. उत्तराखंड के गांवों की बात करें या शहरों की हर परिवार से कोई न कोई फौज में है.

आकांश जोशी सेना में बने अफसर

ऐसा ही कुछ है धर्मपुर के सुमननगर निवासी आकांश जोशी के परिवार में। आकांश जोशी के परिवार में हर दूसरा शख्स फौज से जुड़ा था या अभी भी जुडा़ है। बता दें कि आकांश जोशी के पिता ही हैं जिन्होंने की सिविल क्षेत्र में काम किया है. आकांश के पिता डॉ. आइपी जोशी दून वैली डिस्टिलरी से प्रोडक्शन मैनेजर के पद से रिटायर हैं।

हर दूसरा शख्स सेना से जुड़ा

वहीं बात करें आकांश के मौसेरे भाई की तो आकांश के मौसेरे भाई कैलाश नैथानी मेजर हैं। वहीं एक अन्य भाई आकाश मैठाणी ओटीए चैन्नई से प्रशिक्षण ले रहे हैं। नाना दामोदर प्रसाद सती भी फौज से सेवानिवृत्त हैं। जबकि चाचा जेपी जोशी भी सेना में थे। उनके मामा नारायण दत्त सती भी वायुसेना से रिटायर हैं। आकांश को शुरु से ही सेना जैसे जीने और रहने का माहौल मिला. जिससे उनको प्रेरणा मिली और उन्होंने भी सेना में जाने की ठानी जो की आज सच हुई.

Back to top button