highlight

उत्तराखंड : पीपीपी मोड़ पर फ्लोटिंग मरीना, फ्लोटिंग हट्स ओर बार्ज बोट

breaking uttrakhand newsटिहरी: टिहरी डैम की झील में बनी  फ्लोटिंग हट्स, बार्ज बोट, फ्लोटिंग मरीना और टिहरी लेक रिजोर्ट का संचालन पीपीपी मोड़ पर किया जाएगा। संचालित करने को आखिरकार सरकार को पीपीपी मोड पर पार्टनर मिल गया है। पर्यटन विभाग ने ले रोइ ग्रुप को 20 साल की लीज पर कोटी कालोनी में करीब 50 करोड़ की लागत से बनी इन संपत्तियों को संचालन के लिए दे दिया है।

टिहरी बांध को संवारने के लिए वर्ष 2012-13 में पूर्व सरकार ने केंद्र सरकार के मेगा-मेगा प्रोजेक्ट के तहत कोटीकालोनी में झील का दीदार करने को आने वाले पर्यटकों के लिए झील में फ्लोटिंग मरीना, पर्यटकों को ठहरने को 20 फ्लोटिंग हट्स, बांध प्रभावितों को आरपार जाने को बार्ज बोट और थ्री स्टार टिहरी लेक रिजॉर्ट का निर्माण करवाया था, लेकिन सरकार को पीपीपी मोड में संचालन को पार्टनर नहीं मिले थे।

Back to top button