highlightUdham Singh Nagar

बड़ी सौगात : भूमिहीनों को मिलेगी इतनी एकड़ जमीन, नया एयरपोर्ट भी बनेगा

breaking uttrakhand newsपंतनगर: मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और प्रमुख सचिव मनीषा पवांर, सचिव अमित नेगी ने प्राग फार्म और खुरपिया फार्म का निरीक्षण किया। खुरपिया फार्म के निरीक्षण में मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने कहा खुरपिया फार्म की 80 एकड भूमि विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए हस्तांतरित कर दी गई है। जबकि 405 एकड जमीन भूमिहीनांे को दी जायेगी। शेष पर अमृतसर, कोलकाता इंडस्ट्रियल कोरीडार के तहत स्मार्ट सिटी का निर्माण किया जायेगा।

मुख्य सचिव ने प्राग फार्म का निरीक्षण करने के बाद बताया कि ये जमीन बड़ी परियोजनाओं के उपयुक्त है। साथ ही आनन्दपुर, अटरिया, सिडकुल रोड का भी भ्रमण किया। नये एयरपोर्ट के लिए पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की 1100 एकड भूमि का सर्वे जारी है।

यह एयरपोर्ट लाजिस्टिक के रूप में भी कार्य करेगा, जिसमें सिडकुल के उद्योगपति बाहर से कच्चा माल लाने व तैयार माल को बाहर भी भेज सकेंगे। वर्तमान एयरपोर्ट में पर्याप्त स्थान नहीं है। साथ ही काशीपुर आइआइएम के सामने की भूमि में अरोमा पार्क स्थापित किया जाएगा, जिसमें सगंध पौध, जड़ी-बूटी, इत्र बनाने के उद्योग लगेंगे।

Back to top button