highlightNational

कपड़ा व्यापारी को पुलिस बूथ के सामने गोली मारी, अस्पताल में मौत

breaking uttrakhand newsआगरा : वाटर वर्क्स पर पुलिस बूथ के सामने शनिवार रात को करीब साढ़े दस बजे कार सवार हमलावर ने कपड़ा व्यापारी राहुल अग्रवाल को गोली मार दी। फिर हमलावर कार से भगवान टाकीज की ओर लेकर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस व्यापारी को अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में हमलावर का सुराग खोज रही है।

बल्केश्वर स्थित दुर्गा एन्क्लेव निवासी राहुल पुत्र विष्णु अग्रवाल की रोशन मोहल्ला, सुभाष बाजार में साड़ियों की थोक की दुकान है। वह रात करीब  10 बजे दुकान बंद करके स्कूटर से घर आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि वाटर वर्क्स चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस बूथ के सामने राहुल किसी से फोन पर बात कर रहे थे। तभी पास एक कार रुकी। कार में एक युवक सवार था। राहुल स्कूटर को खड़ा करके कार सवार से बात करने लगे। किसी बात पर दोनों में कहासुनी हुई।

Back to top button