Big NewsNational

हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले चीफ़ जस्टिस, बदले की भावना से किया गया न्याय, इंसाफ नहीं

Breaking uttarakhand newsहैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर के बाद जहां देश भर के लोग खुशी मना रहे हैं औऱ पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे तों वहीं अब इस पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एस बोबड़े का बड़ा बयान सामने आया है. चीफ जस्टिस ने एनकाउंटर की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि न्याय को कभी बदले का रूप नहीं लेना चाहिए. अगर न्याय बदले का रूप ले तो वो न्याय नहीं है.

अगर न्याय बदले की भावना से किया जाए तो ये अपना मूल स्वरूप खो देता है-बोबड़े

नई इमारत के उद्घाटन समारोह में जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचे जस्टिस एसए बोबड़े ने कहा कि मैं नहीं समझता हूं कि न्याय कभी भी जल्दबाजी में किया जाना चाहिए. मैं समझता हूं कि अगर न्याय बदले की भावना से किया जाए तो ये अपना मूल स्वरूप खो देता है.

अगर न्याय बदले का रूप ले तो वो न्याय नहीं है-चीफ जस्टिस

जस्टिस बोबड़े ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि क्रिमिनिल जस्टिस सिस्टम को अपनी स्थिति के बारे में दोबारा विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हाल की घटनाओं ने एक पुरानी बहस को नई मजबूती से दोबारा छेड़ दिया है. इस बात पर कोई शक नहीं है कि क्रिमिनिल जस्टिस सिस्टम को अपनी स्थिति के बारे में दोबारा विचार करना चाहिए. इस बात पर विचार करना चाहिए कि किसी मामले को निपटाने में कितना टाइम लग रहा है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि न्याय कभी भी त्वरित हो सकता है या होना चाहिए. न्याय को कभी बदले का रूप नहीं लेना चाहिए. अगर न्याय बदले का रूप ले तो वो न्याय नहीं है.

Back to top button