highlightNational

बच्चा है पर निकला बड़ा सयाना, आप भी जानें इस बच्चे की करतूत

breaking uttrakhand newsअलीगढ़: बच्चे आजकल बहाने बनाने में किसी से कम नहीं हैं। उनके पास एक से एक बहाने हैं। कुछ काटूर्न से सीखे तो कुछ बहाने क्राइम पेट्रोल और दूसरी टीवी सीरियल देखकर खुद ही आजमा लिए। ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ में सामने आया है। अवर लेडी फातिमा स्कूल के गेट के पास एक छात्र के गायब होने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के पसीने छूट गए और कई इलाकों में टीमें भेज दी गईं।

कई घंटों की जांच के बाद जब सच्चाई सामने आई तो घरवालों के साथ ही पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने बच्चे को बरामद करने के बाद पूछताछ की तो पहले उसने अपहरण किए जाने की बात कह दी। बाद में पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने सच उगल दिया। बच्चे ने बताया कि वह क्रिकेट खेलने के लिए खुद ही गायब हो गया था। उसने बताया कि स्कूल के सामने एक मार्केट में उसने अपना बैग फेंक दिया था और कपड़े बदल कर क्रिकेट खेलने चला गया था।

Back to top button