National

सीएम योगी, डीजीपी, गृह सचिव के हटे बिना बेटियां सुरक्षित नहीं हो सकती- यादव

Breaking uttarakhand newsउन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है औऱ अब देश की जनता पी़ड़िता के लिए न्याय मांग रही है। वहीं इस घटना से यूपी सरकार पर भी उंगलियां उठनी शुरु हो गई गै. जनता समेत विपक्षी पार्टियां योगी सरकार से आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द सजा दिलाने की बात कह रही है.

धरने पर बैठे अखिलेश यादव

वहीं आज विरोध करते हुए इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा के सामने धरने पर बैठे। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर उन्नाव पहुंची और पीड़िता के परिवार से मिलेंगी।

सीएम, डीजीपी, गृह सचिव के हटे बिना बेटियां सुरक्षित नहीं- यादव

धरने पर बैठ सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया। अखिलेश ने मीडिया से कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री, गृह सचिव, डीजीपी के हटे बिना बेटियां सुरक्षित नहीं हो सकतीं. कहा कि हैदराबाद की घटना के बाद से गुस्से में था। इसके बाद उन्नाव की घटना। उन्नाव में जो हुआ, वह बीजेपी के शासन में यह पहली घटना नहीं है। वह बेटी बहुत बहादुर थी और उसकी आखिरी शब्द थे कि वह जिंदा रहना चाहती है। आज हमारे लिए काला दिवस है। एक बेटी को यूपी में न्याय पाने के लिए आत्मदाह करना पड़ा।

अखिलेश यादव ने कहा कि योगी समेत केंद्र सी मोदी सरकार पहले दिन से कह रही थी कि कानून-व्यवस्था ठीक की जाएगी। सीएम योगी ने कहा था कि जो अपराध करेंगे उन्हें ठोक दिया जाएगा। लेकिन क्या वजह है, क्या कारण है कि अपराधी यहीं पर हैं। जो बात सदन में कही गई हो। उसके बाद भी सरकार एक बेटी की जान नहीं बचा पाई। बीजेपी सरकार में ना बेटियां सुरक्षित हैं, न सड़क पर बेटियों का सम्मान है। क्या यही भारतीय जनता पार्टी का नारा था।

इस दौरान अखिलेश यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और राजेन्द्र चौधरी भी धरने पर हैं.

Back to top button