
देहरादून : सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने सरकार को नई बसें खरीद मामले को लेकर घेरा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि किसी ने नही सोचा था कि नई बसें चलने की बजाय खड़ी हो जाएंगी और घटिया क्वालिटी की बॉडी बसों में लगी है. कहा कि जीरो टाॉरलेन्स वाली सरकार का नारा देने वाली सरकार में बसों की खरीद में भ्रष्टाचार हुआ है.
आप ही तय करें कि सीबीआई जांच होनी चाहिए या नहीं-प्रीतम सिंह
वहीं भ्रष्टाचार का मामला सदन में उठा तो कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने हरीश रावत के जांच कराने की बात प्रीतम सिंह से कही. हरक सिंह रावत के जवाब पर पीसीसी चीफ औऱ कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि सीबीआई जांच को लेकर आप ही पीछे हट रहे हैं. आप ही तय करें कि सीबीआई जांच होनी चाहिए या नहीं.