Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : चारधाम श्राइन बोर्ड विधेयक को लेकर बड़ा फैसला, दी चेतावनी!

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है. भोजनावकाश के बाद एक बार फिर से सदन की कार्यवाही शुरु हुई. पहले दिन सरकार द्वारा उत्तराखंड में श्राइन बोर्ड के गठन को लेकर तीर्थ पुरोहित और तमाम मंदिर समिति के लोगों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर सीएम आवास कूच किया. सीएम आवास से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने सभी को रोक लिया. वहीं पंडा समाज ने सड़क पर बैठकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की और सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध किया.

इस सत्र में चार धाम श्राइन बोर्ड विधेयक नहीं लाया जाएगा-तीर्थ पुरोहित

वहीं तीर्थ पुरोहितों के विरोध को देखते हुए सरकार की तरफ से तीर्थ पुरोहितों के साथ वार्ता की गई. राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने तीर्थ पुरोहितों से विधानसभा में बात की. जिसके बाद तीर्थपुरोहितों मीडिया से रुबरु हुए. तीर्थ पुरोहितों ने मीडिया को बताया कि उनको सरकार से मिला आश्वासन है कि इस सत्र में चार धाम श्राइन बोर्ड विधेयक नहीं लाया जाएगाl

तीर्थ पुरोहितों की चेतावनी,भुगतने होंगे गंभीर परिणा

साथ ही कहा कि सरकार अगर चार धाम श्राइन बोर्ड विधेयक पास करती है तो सरकार को अगले साल चार धाम यात्रा के दौरान भी गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे.

Back to top button