
देहरादून: देहरादून के नामी सीएमआई अस्पताल में नर्स के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोपी अस्पताल का ही एक लैब टेक्नीशियन है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नर्स की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। बताया जा रहा है कि पहले इस मामले का दबाने का प्रयास भी किया गया था, लेकिन नर्स के पुलिस से शिकायत करने के बाद मामला पूरी तरह खुलकर सामने आ गया।