highlightNainital

खेल महाकुंभ: मैच के लिए मैदान में पहुंची टीमें, फुटबाॅल लाना भूले आयोजक

breaking uttrakhand newsदेहरादून: सरकार खेल महाकुंभ को बड़ा प्लेटफार्म बता रही है, लेकिन आयोजन को लेकर कई तरह की खामियों सामने आ रही हैं। जिन खिलाड़ियों को चयन किया गया था। उनको पुरस्कार देकर चुप करा दिया गया, जबकि खेल महाकुंभ के जरिए खिलाड़ियों को नेशनल लेवल और इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयार करना था। खेल महाकुंभ में लापरवाही का जाता मामला हल्द्वानी में सामने आया है।

दरअसल, हल्द्वानी में खेल महाकुंभ के तहत आज फुटबाल का मैच होना था। मैच के लिए दोनों टीमें मैदान में आ गई थी। मैच रेफरी और अन्य आॅफीशियल भी मैदान में पहुंच गए। मैच से पहले किकआॅफ करने के लिए मुख्य अतिथि भी मैदान में पहुंच गए, लेकिन जब फुटबाॅल मांगा गया, तो सब बगलें झांकते नजर आए।

आयोजन कर रहे युवा कल्याण और खेल विभाग के अधिकारी मैच कराने मैदान में पहुंच गए, लेकिन कोई भी फुटबाॅल लेकर नहीं पहुंचा। आनन-फानन में फुटबाॅल के लिए एक-दूसरे को खरीदकर लाने के लिए कहने लगे। काफी देर बाद जब फुटबाॅल आई तब जाकर मैच शुरू हो पाया।

Back to top button