Dehradun

गजब : पायलट से प्लेन नहीं हुआ लैंड, यात्री ने करवायी लैंडिंग

Breaking uttarakhand newsहवाई अड्डे पर शनिवार को एक विमान को पायलट की बजाय विमान में सफर कर रहे एक यात्री ने लैंड कराया। किफायती विमान सेवा कंपनी इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-6571 पुणे से दिल्ली आ रही थी।

दिल्ली हवाई अड्डे पर बेहद कम द्दश्यता के कारण उस समय कैट 3बी प्रक्रिया लागू थी। विमान का पायलट कैट 3बी के लिए प्रशिक्षित नहीं था। इंडिगो ने एक बयान में बताया कि संयोग से विमान में कैट 3 बी प्रशिक्षित एक पायलट यात्री के रूप में सफर कर रहा था।

इंडिगो के अनुसार मौसम साफ़ होने का इंतजार करने की बजाय जरूरी अनुमति लेकर विमान के चालक दल को बदलने का फैसला किया गया। यात्री- पायलट ने फिर विमान की लैंडिंग करायी।

Back to top button