highlightNational

40 साल पहले: पहली बार हुआ था मोबाइल का प्रयोग, वजन जानकर हैरान रह जाएंगे

breaking uttrakhand newsआज हर किसी के हाथ में मोबाइल फोन है। हर कोई नई-नई टेक्नालाॅजी का फोन चलाना चाहता है। हर रोज कोई ना कोई नया मोबाईल बाजार में आ रहा है। मोबाइल काॅल करने के काम तो आ ही रहा है। मिनी कंप्यूटर का काम भी कर रहा है। पर क्या आप जानते हैं कि पहली बार मोबाइल का प्रयोग कब हुआ था ? अगर नहीं जानते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि पहली बार मोबाइल का प्रयोग कब हुआ था और उसका वनज कितना था ?

मोबाइल फोन का पहली बार इस्तेमाल करीब 40 साल पहले तीन अप्रैल 1973 को मोटोरोला के पूर्व उपाध्यक्ष और डिवीजन मैनेजर मार्टिन कूपर ने किया था। उस समय कूपर ने न्यूयॉर्क के हिल्टन होटल में दुनिया के पहले मोबाइल फोन से बात करके सबको चैंका दिया था। इस फोन का नाम मोटोरोला ‘‘डायना टीएसी’’ था। कूपर ने डायना टीएसी का प्रयोग बेल लैब्स के हेड ऑफ रिसर्च को कॉल करने के लिए किया था और तभी कम्युनिकेशन क्रांति की भी शुरूआत हुई थी।

मोटोरोला डायना टीएसी की लंबाई 10 इंच और वजन एक किलो था। फोन की बैटरी 20 मिनट तक ही चलती थी। बाजार में लाने से पहले डायना टीएसी का वजन करीब 794 ग्राम तक कम किया गया था। पूर्व नौसेनिक और इंजीनियर कूपर ने 1952 में मोटोरोला कंपनी ज्वाइन की थी। वहीं, आज मोबाइल तकनीक ने इतनी तरक्की कर ली है कि यह मिनी कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल होने लगा है।

Back to top button