
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. पहला दिन विपक्ष द्वारा महंगाई के मुद्दे को लेकर हंगामेदार रहा. पहले दिन पूर्व सीएम हरीश रावत गैरसैंण में सत्र न कराए जाने को लेकर उपवास पर बैठे तो वहीं आज हरीश रावत विधानसभा के बाहर उपवास पर बैठे.
बता दें कि दूसरे दिन विपक्ष ने सदन में मुख्य रूप से गन्ना किसानों का मुद्दा उठाया और हंगामा किया। मंगलौर विधायक निजामुदीन ने गन्ने भुगतान को लेकर सरकार के मंत्री से सवाल किया. सड़क से सदन तक गन्ना किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को जमकर घेरा।
पूर्व सीएम हरीश रावत विधानसभा के बाहर गन्ना किसानों और गैरसैंण मे सत्र कराए जाने और स्थायी राजधानी की मांग को लेकर उपवास बैठे। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही. कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की.