
देहरादून : स्वीडन का 16वें नरेश कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया ऋषिकेश पहुंचा जहां शाही जोड़े ने लक्ष्मण झूला और गंगा किनारे सैर की औऱ फोटो खिंचवाई.
इसके बाद ये शाही जोड़ा कोटद्वार के पाखरो गेट के रास्ते कार्बेट नेशनल पार्क की सैर कर वन्य जीवों का दीदार करेंगे औऱ साथ ही हरिद्वार में एसटीपी का लोकार्पण भी करेंगे। पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग सड़क मार्ग से कोटद्वार पहुंच रहे शाही दंपति के स्वागत की तैयारियों में जुटा है।
बता दें कि शाही जोड़े का स्वागत मंत्री धन सिंह रावत सहित कई अधिकारियों ने किया जिसके बाद शाही जोड़ा ऋषिकेश रवाना हुआ.