Dehradunhighlight

विनोद कंडारी ने पूछा बंदरों से मुक्ति कब, वन मंत्री बोले- केंद्र से मारने की अनुमति का इंतजार

breaking uttrakhand newsदेहरादून: विधानसभा सत्र के दूसरे दिन का प्रश्नकाल शुरू हो गया है। भाजपा विधायक विनोद कंडारी ने बंदरों के आतंक का सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि बंदरों के आतंक से निजात के लिए सरकार क्या कर रही है। जवाब में वन मंत्री हरक सिंह रावत ने सदन में जवाब दिया कि प्रदेश में तीन बंदर बाडे हैं, जबकि सरकार चमोली और अल्मोड़ा में दो और बंदर बाड़े (रेस्क्यू सेंटर) बनाने जा रही है।

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 7093 बंदरो की फैमली प्लानिंग की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में अनुमानित करीब डेढ़ लाख बंदर हैं। साथ ही कहा कि हिमाचल की तर्ज पर बंदरो को मारने की परमिशन केंद्र सरकार से मांगी है। हिमाचल में बंदरों को मारने की अनुमति दी गई है, लेकिन ये ज्यादा सफल नहीं रहा।

Back to top button