
देहरादून : हिमाचल प्रदेश के नेरवा से हनोल मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की कार त्यूणी-पुरोला राजमार्ग पर शठंगधार के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक महिला कों मौके पर ही मौत हो गई जबति 5 लोग घायल हो गए जिनका इलाज त्यूणी अस्पताल में चल रहा है।
त्यूणी थानाध्यक्ष संदीप पंवार के अनुसार ये लोग नेरवा-हिमाचल से हनोल मंदिर जा रहे जा रहे थे तभी इनकी ऑल्टो कार हनोल से थोड़ा आगे शठंगधार के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमे एक महिला की मौत हो गई साथ ही उनके दो बच्चों शिवांग और शुभ ठाकुर समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची औऱ स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को राजकीय अस्पताल त्यूणी पहुंचाया।
वहीं जानकारी मिली है कि घायलों में प्यूनल-त्यूणी निवासी मिसरु की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया है।