Haridwarhighlight

हैरान करने वाला मामला…बहन के शव के साथ प्रेमी संग मिलकर भाई ने किया कुछ ऐसा

breaking uttrakhand newsहरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में अभी बहिनों के भाई को मार डालने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और भाई-बहिन की कहानी सामने आ गई। इस मामले ने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, भाई ने बहिन के प्रेमी के साथ मिलकर अपनी बहिन के शव को बेड में बंद कर दिया था और फिर दो दिन बाद भाई ने पुलिस को खुद ही मामले की जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार कनखल के मोहन एन्क्लेव जमालपुर कलां में एक घर में बेड के अंदर से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया। जांच में पता चला कि भाई के घर रह रही महिला ने प्रेमी से विवाद होने पर फांसी लगा ली थी, जिससे उसकी मौत हो गई। हैरान करने वाली बात यह है कि उसकी मौत रविवार को हो गई थी, लेकिन भाई ने मंगलवार देर रात कनखल पुलिस को सूचना दी।

सुनित मूल रूप से औरंगाबाद बिहारीगढ़ सहारनपुर का रहने वाला है और वर्तमान में वो मोहन एन्क्लेव अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी बहन सरिता विवाद के चलते पति से अलग ही रह रही थी। वो फैक्ट्री में काम करती है। इसी दौरान अंकित चैधरी निवासी नकुड़ सहारनपुर से प्रेम प्रसंग हुआ। जिसको लेकर उसका विवाद हो गया और उसने फांसी लगा ली। उसका प्रेमी रिश्तेदारों को लेने की बात कहकर चला गया और प्रेमी और भाई ने शव को बेड में बंद कर दिया।

https://youtu.be/OSqo8gxF9fw

Back to top button