
रुद्रपुर। बाइक सवार युवक एक ट्रक चालक से मोबाइल लूट कर ले जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने घटना से कोतवाली पुलिस को अवगत करा कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस बाइक सवार युवकों की तलाश के प्रयास में लगी है। जानकारी के मुताबिक जिला रामपुर के थाना भोट क्षेत्र निवासी शाहनबाज पेशे से ट्रक चालक है और वह मंगलवार की रात वाहन को लेकर सिडकुल जा रहा था।
नो-एंट्री लगने के कारण उसने वाहन को दिल्ली नैनीताल रोड इन्दिरा चौक से पहले सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसके बाद वह खाना खाने चला गया। चालक के मुताबिक वह खाना खाकर वापस लौट रहा था, इसी बीच उसके मोबाईल पर किसी की कॉल आ गई और बात करने लगा। तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने उसके हाथ से मोबाईल छींन लिया। चालक नजदीक कोतवाली पहुंचा और उसने पुलिस को घटना से अवगत कराया। बताया कि वह सिडकुल में वाहन में माल भरने को जा रहा। चालक ने पुलिस ने बाइक सवार युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।