Big NewsDehradun

ब्रेकिंग : त्रिवेंद्र कैबिनेट में कई फैसलों पर लगी मुहर, होमगार्ड्स को मिलेगा 18000 मानदेय

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। इसमें अनुपूरक बजट समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

 

इन बिंदुओं पर लगी मुहर

1. लोनिवि एवं सिचांई विभाग वर्कचार्ज सेवा अवधि के पेंशन लाभ दिया जायेगा। 3050 कार्मिकों के लिए 2 करोड़ 35 लाख का एरियर चार किस्तों में 2 वित्त वर्ष में दिया जायेगा।
2. सैनिक कल्याण निदेशालय में तैनात अर्धसैनिक बलों के समस्त कार्य गृह विभाग देखेगा।
3. बिनसर ईको सेंसेटिव जोन में कोई नया गांव नहीं जुड़ेगा, इससे सम्बन्धित प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जायेगा।
4. ग्राफिक इरा का एक कैम्पस कुमाऊ में खोला जायेगा।
5. मसूरी में निर्मित होने वाला लोनिवि का मल्टी लेबल पार्किंग के लिए 3 करोड़ 22 लाख का शुल्क एमडीडीए को नहीं देना होगा।
6. होमगार्ड मानदेय 450 से बढ़ा कर 600 रू. होगा। इससे सम्बन्धित एरियर का 60 करोड़ भुगतान 30 जुलाई, 2019 से देय होगा। सार्वजनिक अवकाश में सामान्यतः इनकी ड्यूटी नहीं लगेगी।
7. विश्व बैंक की यूडीएफ परियोजना में लोनिवि के 115 पद आपदा प्रबन्धन में जोड़े जायेंगे।
8. अभियन्त्र सेवा में वित्तीय प्राधिकार में बढ़ोत्तरी की गई है।

Back to top button