
हरिद्वार : लक्सर के फतवा गांव में बुधवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. जैसे ही परिजनों ने मृतक मोहन को पेड़ से लटका देखा तो उनके होश उड़ गए. मोहन के फांसी लगाकर जान देने की बात गांव में आग की तरह फैल गई. इस मामले की सूचना किसी ने लक्सर कोतवाली पुलिस को दी। लक्सर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतार कर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा.
लक्सर कोतवाली एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि अभी युवक की आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है मामले की जांच की जा रही है जांच के उपरांत ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।