
नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद पुलिस द्वारा जमकर भारी चालान वसूला गया। किसी ने नियमों का पालन किया तो किसी ने इसे हल्के में लिया औऱ पुलिस को चुनौती दी। हाल ही में एक लग्जरी गाड़ी का लाखों का चालान काटा गया जिसके बाद एक वीडियो पुलिस और वाहन चालक का सामने आया है. जिसमे एक युवक पुलिस द्वारा चालान काटने पर अपनी बाइक को सड़क पच पटक रहा है औऱ साइड में खड़े पुलिस कर्मी और लोग इसकी वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं।
ये वीडियो मेरठ का बताया जा रह है जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति का पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने पर चालान काटाl इसके बाद इस शख्स ने अपना गुस्सा पुलिस वालों के सामने ही बाइक पर उतारा। जिसका वीडियो पुलिस और राहगीर ने बनाया जो की सोशल मीडिया पर वायरल हगो गया. शख्स ने बीच सड़क में औऱ पुलिसकर्मियों के सामने बाइक पटक-पटक पर फेंकी। इसी नटक को बढ़ते देख कई लोग इसका वीडियो बनाने लगे।