
बड़ी खबर आईटीबीपी से सामने आई है जहां जवानों के बीच खूनी संघर्ष हुआ जिसमे 6 जवानों की मौत हो गई वहीं 2 घायल हो गए. मामला छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्थित आईटीबीपी के कैंप का है. जहां बुधवार की सुबह जवानों के बीच आपसी नोकझोंक खूनी संघर्ष में बदल गई। जवानों ने अंधाधुन गोलियां चलाई जिसमें 6 जवानों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए चॉपर की मदद से राजधानी रायपुर के अस्पताल ले जाया गया जहां दोनो जवानों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
वहीं जानकारी मिली है कि मृतक जवानों में दो हवलदार और 4 सिपाही शामिल हैं। फिलहाल विवाद के कारण का पता नहीं चल पाया है. वहीं ये सभी जवान बाहरी राज्यों के हैं, जो यहां कैंप में तैनात किए गए थे।
वहीं घटना की पुष्टि करते एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि बुधवार की सुबह कैंप में जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जो की खूनी संघर्ष में बदल गया. जवानों ने आपस में ही फायरिंग शुरु करदी जिसमे 6 जवानों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया जा रहा है।