Big NewsDehradun

देहरादून SSP ने अपने चालक को लगाई फटकार, CPU से कटवाया 1 हजार का चालान

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: एसएसपी अरुण मोहन जोशी अपने फैसलों से सबको चौंका देते हैं। वो राह चलते जरा सी लापरवाही पर ही कड़ा फैसला ले लेते हैं। हाल ही में रात को चेकिंग के दौरान बैठे दारोगा और सिपाही को लाहन हाजिर कर दिया था। रायपुर पुलिस इंस्पेक्टर और पूरी पुलिस चौकी को भी अवैध खनन की शिकायत पर लाइन हाजिर कर दिया था। अब उन्होंने अपने ड्राइवर के साथ भी कुछ ऐसा कर दिया कि लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल, एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने मंगलवार को दिलाराम चौक पर स्टाप लाइन जंप करने पर अपने चालक को फटकार लगा दी। इतना ही नहीं उन्होंने चैक पर तैनात सीपीयू के जवानों को बुलाकर चालक का एक हजार का कैश चालान कराया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हर किसी की जिम्मेदारी है। एसएसपी अरुण मोहन जोशी दिलाराम चैक होते हुए विकास नगर जा रहे थे। इसी बीच कार चालक महावीर ने जल्दबाजी दिखाते हुए दिलाराम चैक पर स्टॉप लाइन जंप कर दी।

Back to top button