
देहरादून : हैदराबाद कांड के बाद देहरादून पुलिस भी एक्शन प्लान बनाने में जुट गई है। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि वह थाने में आने वाली हर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करें। गैर थाना क्षेत्र का मामला बताकर शिकायतकर्ता को बेवजह परेशान ना किया जाए।दरअसल देहरादून में बड़ी संख्या में गैर राज्यों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करती हैं तो वहीं कई बड़े संस्थानों में काम करने वाली युवतियां देर रात तक घर से बाहर रहती है और देर रात घर लौटती हैं ऐसे में हैदराबाद में हुई घटना को लेकर दून पुलिस भी गंभीर हो गई है।
एसएसपी ने बताया कि बीते तीन महीनों के दौरान उनका पूरा फोकस रात दस बजे के बाद से भोर तक होने वाली गश्त और पिकेट की तैनाती पर रहा है। इसके नतीजे भी सामने आए हैं। रात के समय होने वाले अपराधों में कमी आई है। देहरादून एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि चाहे शिकायतकर्ता का थाना क्षेत्र कोई भी हो उसकी सूचना पर तुरंत कार्यवाही करें उनको बेवजह परेशान न किया जाए.