highlightNainital

उत्तराखंड में खूनी खेल, पहले पत्नी पर किया हमला फिर खुद की काटी गर्दन

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी में खूनी खेल का ताजा मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार पहले सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया औऱ फिर खुद की भी गर्दन काट ली. जिसके बाद दोनों को 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला हल्द्वानी के दमुआडूंगा शिवपुरी क्षेत्र का है। पुलिस ने जानकारी दी कि प्रेम सिंह अपनी पत्नी को ससुराल से जबरदस्ती खींच कर ला रहा था जो की चाऊमीन की ठेली लगाता था.विरोध करने पर प्रेम ने कमला के साथ ही उसकी दादी कुंती देवी पर चाकू से हमला किया। थोड़ी दूर पहुँचने पर लोगों ने प्रेम के चंगुल से घायल कमला को छुड़ाया। किसी तरह से उसके हाथ से चा‍कू भी छीना। इसी दौरान प्रेम ने कमर में छुपाया दूसरा चाकू निकाला और अपना ही गला रेत दिया। इससे लहूलुहान प्रेम मौके पर ही गिर पड़ा।

इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने घटना की सूचना काठगोदाम थाना पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी। पुलिस और 108 के पहुंचने तक प्रेम दम तोड़ चुका था। थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि प्रेम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही अल्मोड़ा जिले के पोखरी, धौला देवी निवासी परिजनों को सूचित कर दिया गया है। जबकि कमला का सुशीला तिवाड़ी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।

Back to top button