
देहरादून : 63 दिनों से फीस वृद्धि के खिलाफ परेड ग्राउंड में आंदोलन कर रहे आयुष छात्रों ने अपना आंदोलन आज से स्थगित कर दिया है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रतिनिधि के आश्वासन के बाद आयुष के छात्रों ने धरने के स्थगन का फैसला किया है. आंदोलन कर रहे आयुष छात्र ललित तिवारी ने कहा सरकार के प्रतिनिधि के आश्वासन के बाद हम अपना धरना स्थगित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया है कि अगर निजी कॉलेज छात्रों को परेशान करते हैं या फिर फीस वृद्धि पर सरकार के फैसले का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में धरना स्थल पहुंचे ओएसडी धीरेंद्र पवार ने कहा कि सरकार छात्रों के साथ है जो भी निजी कॉलेज सरकार के फैसले का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. छात्रों से अनुरोध किया है कि वह अपने अपने संस्थानों में जाकर के पढ़ाई करें।