Dehradunhighlight

उत्तराखंड: सिविल इंजीनियर, US से जाॅब का ऑफर, मोटी सेलरी, फिर भी बन गए चोर

breaking uttrakhand newsदेहरादून: डालनवाला थाने में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसकी हकीकत जानकर पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं। दरअसल, जिन दो युवकों को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। उनमें से एक आॅप सइकिलिस्ट और दूसरा सिविल इंजीनियर है, जो गुड़गांव में जाॅब करता है। सेलरी भी कोई 10 या 15 हजार नहीं, करीब 50-60 हजार है। बावजूद वो चोर बन गया।

मामला बेहद चैंकाने वाला है। चोरी के आरोपी मोहित की ऐसी भी कोई मजबूरी नहीं थी कि उसे अपराध की राह पकड़नी पड़े। पुलिस ने जिन दो का पकड़ा है। उनके पास ऐसी कोई मजबूरी नहीं थी कि वो अपराधी बन जाते। पुलिस की मानें तो आकाश चैहान सिविल इंजीनियर है और गुड़गांव की एक कंपनी से जुड़ा है। दोनों ने पहले दिन कर्जन रोड से स्कूटी चुराई। अगले ही दिन धीमान परिवार के घर हाथ साफ कर दिया।

पूछताछ में पता चला है कि गुड़गांव में आफिस और आकाश के कमरे की दूरी काफी थी। ऐसे में उसे वाहन की दरकार थी। आरोपी का इरादा स्कूटी को गुड़गांव ले जाना था। दूसरे आरोपी के पिता सरकारी जाॅब में हैं। यूएसए की एक कंपनी से नौकरी का ऑफर था। पैसों के लिए उसने अपने जी परिचितों के घर चोरी कर डाली।

Back to top button