Haridwarhighlight

5 साल पहले बच्ची को बनाया था शिकार, जेल से आते ही 12 साल के बच्चे से कुकर्म

breaking uttrakhand newsहरिद्वार: हरिद्वार में एक बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। लक्सर में जेल में सजा काट रहा दरिंदा जेल में रहने के बाद भी नहीं सुधरा। कुछ दिन पहले ही वो जमानात पर बाहर आया और उसने फिर से एक और कुकर्म को अंजाम दे दिया। उसने जेल से आते ही 12 साल के किशोर के साथ दुष्कर्म किया। हैरानी की बात ये है कि वो पहले से एक आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म की सजा काट रहा है।

घटना का पता उस वक्त चला जब किशोर घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। किशोर के परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। किशोर की मां की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

आरोपी ने पांच साल पहले आठ साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया था। जानकारी के अनुसार लक्सर कस्बे के एक मोहल्ला निवासी एक युवक ने लगभग 5 वर्ष पहले अपने पड़ोस की ही एक 8 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया था, जिस पर पड़ोस के ही कुछ ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया था। इस मामले में उसे सजा हुई है। जिसके खिलाफ उसने अपली की थी और उसीके आधार पर उसे जमानत मिली थी।

Back to top button